पी.एच.डी. चेम्बर ऑफकॉमर्स और विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. द्वारा "कम्पनी केकार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर सम्मेलन
पी.एच.डी. चेम्बर ऑफकॉमर्स और विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. द्वारा "कम्पनी केकार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर सम्मेलन भोपाल , 27 फरवरी | पी.एच.डी. चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने विज़न एडवाज़री प्राइवेट लि. और कॉनराड एडनॉयर स्टिफ्टंग (के.ए.एस.) , जर्मनी के सहयोग से हाल ही में " कम्पनी के कार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग संस्था के करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | कम्पनी के कार्यकरियों के लिये निवेश की ज़रूरत पर जानकारी देने के उद्देश्य से पी.एच.डी. चेम्बर ने , जो उत्तर और मध्य भारत की व्यावसायिक संस्थाओं की प्रतिनिधि के रूप में काम करती है , विज़न एडवाज़री के साथ , जो भोपाल में निवेश सम्बंधी सुविधाएं प्रदान करती है , इस सम्मेलन का आयोजन किया जिससे युवा और उर्जावान कार्यकरियों को निवेश की अवश्यकताओं के बारे में जानकारी दे सकें | सम्मेलन की शुरुआत में पी.एन.बी. के समूह प्रमुख श्री एस.के. ज़ुत्सी , लघु उद्द्योग निगम के सी.जी.एम. श्री पियुष माथुर और एच.ई.जी. के सी.ओ.ओ. श...