जलवा एैसा जिसने भोपाल में रच दिया नया इतिहास
जलवा एैसा जिसने भोपाल में रच दिया नया इतिहास
आज के समय में हर व्यक्ति कुछ नया देखना कुछ नया करने की चाह रखता हैं पर आज भी ऐसे शोज़ होते हैं जिनको दिखते ही आॅखे खुली की खुली रह जाती हैं। दरसल किसी भी शो या प्रोग्राम को हिट बनाने के लिए बहुत जरुरी होती हैं वो नज़र जो देख सके कि प्रोग्राम देखने आया दर्शक किस प्रकार से आर्कषित होगा और दर्शको को शो अच्छा लगे इसके लिए यह भी बहुत जरुरी हैं कि हर तरफ की छोटी से छोटी बारिकी वाली बात पर भी ध्यान रखा जाये जैसे की शो का मकसद प्रोग्राम की चीफ गेस्ट रंजना माल्वीय म.प्र. मे पहली बार विकलांग बॉडी बिल्डरस का इतनी बड़ी संख्या मे किसी शो में भाग लेना दर्शक दीर्घा मे बैठने की व्यवस्था साउड सिस्टम की क्वालिटी और सबसे ज्यादा जरुरी बात की जिन लोगो को प्रोग्राम मे बुलाया गया हैं उनका स्वागत और उनकी देखभाल किस तरीके से की गई। आज के युग मे जहाँ हर व्यक्ति अच्छा शरीर और सेहत चाहता हैं और इसी बात का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के सिनियर मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैमपियनशिप 2012 में। यहाँ इस शो मे जो नजारा देखने को मिला वो हैरत मे डालने वाला था यहॅा पर इस भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के सिनियर मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैमपियनशिप 2012 में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले शहर के प्रतिभागी यहॅा आये थे यहॅा पर जितना उत्साह भाग लेने वाले बॉडी बिल्डरस मे था उससे अधिक उत्साह यहाँ दर्शको मे देखने को मिला यहॅा दूर से देखने वालो के लिए भी एल.सी.डी. लगाई गई थी जिसके कारण लोगो को शो देखने मे जरा सी भी परेशनी ना आये और हैरत मे डालने वाली बात यह हैं कि भोपाल की सबसे सर्द रात को यह शो हुआ और इतनी सर्दी के बाबजूद भी दर्शको का ताँता लगा रहा इस शो में जो सबसे अनोखी बात वो थी इस शो की चीफ गेस्ट ”रंजना मालवीय“ जो की एक ऐसी बेटी हैं जो गैस कांड के कारण से विकलांग हैं उनका पर शरीर एक डब्बे मे बंद हैं केवल उनका सर और र्गदन काम करती हैं फिर भी वो किसी पर निर्भर नही रहना चाहती हैं वो अपने मूहँ मे पेन रखकर चित्रकारी करती हैं वो भी ऐसी चित्रकारी जो किसी का भी मन मोह ले मूँह से लिख कर ही उन्होनें दसवी कक्षा की परीक्षा मे 72 प्रतिक्षत और बारवी कक्षा मे 80 प्रतिक्षत अंक प्राप्त कर बेटीयो का सर र्गव से ऊँचा कर दिया इतना ही नही बल्कि एक विकलांग होने के बाद भी जब उनका केवल सर और गला काम करता हैं वो बहुत अच्छा प्यानो अपने मूँह में लकड़ी फसाकर बजा लेती हैं शाम के समय बच्चो को टयूशन देकर अपना राजगार भी कमाती हैं ऐसे में बेटी बचाओ अभियान के लिए रंजना से अच्छा और क्या उदाहरण हो सकता हैं जो केवल मूँह के बल पर इतनी ऊँचाई पर हैं जहाँ काफी लोग नही पहुँच पाते और ऐसी लड़की को चीफ गेस्ट बनाकर ताबिश खान ने देश को और भोपालवासियो को यह बता दिया हैं ”अभी तो हमने उड़ना शरू भी नही किया हैं अगर हमारी उड़ान देखनी हैं तो आसमान को और भी ऊँचा करना पड़ेगा“। यह देखकर हमारी राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका ”हिन्दुस्तान विचार“ के संवादाता ने दर्शको से उनकी प्रतिक्रिया ली तो दर्शको का कहना कुछ इस प्रकार था - बललू पाटीदार (मालिक- कान्हा फन सिटी) का कहना था कि: इस शो मे मैनें जो देखा उसे देखकर तो लगा की इस प्रकार और इससे अच्छा शो कभी भोपाल मे हुआ ही नही होगा इसके पहले भी मै की शो देखने गया हूँ पर इस शो के बाद तो मैने यही कहूँगा कि जो मैने पहले देखे हैं वो रोड छाप थे इस शो को देखने के बाद मुझे यह लगा की बॉडी बिल्डींग मे तो क्रिकेट से ज्यादा दम हैं और भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान जिस प्रकार से इस शो को आयोजित किया था लग रहा था कि मैं भारत मे ही बल्कि विदेश मे यह शो देख रहा हूँ और मैं यह भी कहूँगा ताबिष खान ने इस शो को नेशनल नही बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर प्रस्तुत किया और अब मै इस इंतज़ार मे हूँ कि ताबिश दोबारा इस प्रकार का शो आयोजित करे। रोबिन दत्ता (मालिक - ग्रीनवुड क्लब): सर्दी चाहे कितना ही कहर ढा ले हम यह शो पूरा देखकर ही यहॅा से जायेगे। विनोद रमानी (मालिक - टॉप एण्ड टाऊन आईसक्रीम): ने कहा कि इस प्रकार के बॉडी बिल्डरस को एक साथ पौज देते हुए देखने का मौका बार बार नही मिलता हैं। इसके अलावा भी इस शो में जहनुमा पेलैस होटल के संचालक, बाबा सिंहदेव , दानिश ग्रुप के चेयरमेन मो. शाईद खान व आदि लोग दर्शक थे। इस शो के आयोजक और भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान ने हर बात पर बहुत ही बारिकी से सोच विचार की और हर बात को ध्यान मे रखते हुए इस शो का आयोजन किया यहॅा पर पुलिस बल फायर ब्रीगेड आदि चीजो पर भी काफी ध्यान दिया गया था और यही बहुत छोटी छोटी बाते इस कार्यक्रम की इतनी बड़ी सफलता का कारण था। अब आपको बताते हैं इस शो के विनर के बारें मे सबसे पहले कमलेश थापा जेा भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के सिनियर मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैमपियनशिप 2012 के चैम्पियन रहे और 61 हजार का क्रेज प्राईज़ जीता सचिक कंनडारे विकलांग मप्र बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में चैम्पियनस ऑफ चैम्पियन बने और इनको भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन की तरफ से दस हजार रुपये का पुरस्कार मिला ये इस शो मे भाग लेने के लिए खण्डवा जिले से आये थे और विकलांगो मे ही बेस्ट पोज़र का खिताब जीता है मोहन सिंह ने इन्हें पाँच हजार रुपये का इनाम भी दिया गया हैं फिर दूसरे स्थान पर सिनियर मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैमपियनशिप 2012 आनंद मिंज जिन्होंने अभी हाल ही मे मिस्टर भोपाल चैम्पियनस ऑफ चैम्पियन का खिताब जीता था उन्हें 35 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिर कुछ अन्य विजेताः रफीक खान जावेद (60 कि.ग्रा.) सजर (65 कि.ग्रा) उमेश पवार (70 कि.ग्रा.) मनोज राजपूत (85 कि.ग्रा.) इमरान (90 कि.ग्रा). मलिक इसरार (95 कि.ग्रा से अधिक)। इस अवसर पर के विजेताओं को ताबिश खान के साथ सैयद मुमताज अली रजेन्द्र राहुरिकर आदर्श संजर श्रीवासतव आशीष टोंक मो. इसमाईल खान नवीन सूजवानी मलिक इसरार अतुल व्यास राजेश गाबा (प्रिंस) ने पुरस्कृत किया। इस प्रोग्राम के प्रमुख स्पोनसर थे दानिश ग्रुप एम.पी. टूरिज़्म दैनिक भास्कर समूह बाल भवन स्कूल वंडर ब्रैड मयूर विहार अलंकार ज्वैल्स अमेर ग्रीनस प्रींस टाऊन विंकिज प्राइड ऑफ भोपाल राहुरिकरस एडवांस फिटनेस फोरिस्ट रैंचिज़ होटल जहानूमा पेलैस टॉप एन टाऊन ज्योति सिनेपलैक्स नवीनस बापू की कुटिया ए.जी. गु्रप पी.त्री जि़म। - गीत धीर
Comments
Post a Comment