Posts

Showing posts from February, 2012

आखिर यह कला धन किसका

Image
आखिर यह कला धन किसका    आज कल बड़े ही ज़ौर शोर से भारत मे कालाधन वापस लाने के लिए मुहिम छेड़ी हुई है और जब बात आती है कालेधन की तो कई सवाल दिमाग मे उभरने लगते है। इनमें से कई सवाल तो एैसे है जिनके बारे मे विचार करना उदाहरण के तौर पर जो लोग भारत मे कालेधन की मुहिम छेड़ रहे है वो स्वंय भी इतने धनी है कि भले ही काफी कम मात्रा में लेकिन लोगो का उधार दे सकते है और अगर एक पल के लिए यह मान भी लिया जाये तो उसे गरीब जनता तक क्या पहुँचने भी दिया जायेगा। क्योंकि भारत के हद्य स्थल भोपाल मे जो गैस त्रासदी हुई थी उसके मुआवजे की राशी का 27 साल बाद भी वितरण नही हो पाया है और जब एक शहर मे सरकार मुअवाजा राशी सही तरिके से बाँटपाने मे आसक्षम है तो पाठकों यह तो साफ है जो एक शहर को नही संभाल पा रहे है वो भारत के किसी भी राज्य को क्या संभालेगे और देश का क्या होगा यह तो ऊपरवाला ही मालिक है। दूसरी बात कालेधन की मुहिम जो लोग हिम्मत करके चला रहे है वो कम से कम प्रयास तो कर रहे है परन्तु यह मेरी समझ मे नही आता है कि सरकार कालेधन वापस लाने की मुहिम चलाने वालो के खिलाफ क्यों हैं ? क्या सरकार स्वंय ही देश ...

जलवा एैसा जिसने भोपाल में रच दिया नया इतिहास

जलवा एैसा जिसने भोपाल में रच दिया नया इतिहास आ ज के समय में हर व्यक्ति कुछ नया देखना कुछ नया करने की चाह रखता हैं पर आज भी ऐसे शोज़ होते हैं जिनको दिखते ही आॅखे खुली की खुली रह जाती हैं। दरसल किसी भी शो या प्रोग्राम को हिट बनाने के लिए बहुत जरुरी होती हैं वो नज़र जो देख सके कि प्रोग्राम देखने आया दर्शक किस प्रकार से आर्कषित होगा और दर्शको को शो अच्छा लगे इसके लिए यह भी बहुत जरुरी हैं कि हर तरफ की छोटी से छोटी बारिकी वाली बात पर भी ध्यान रखा जाये जैसे की शो का मकसद प्रोग्राम की चीफ गेस्ट रंजना माल्वीय म.प्र. मे पहली बार विकलांग बॉडी बिल्डरस का इतनी बड़ी संख्या मे किसी शो में भाग लेना दर्शक दीर्घा मे बैठने की व्यवस्था साउड सिस्टम की क्वालिटी और सबसे ज्यादा जरुरी बात की जिन लोगो को प्रोग्राम मे बुलाया गया हैं उनका स्वागत और उनकी देखभाल किस तरीके से की गई। आज के युग मे जहाँ हर व्यक्ति अच्छा शरीर और सेहत चाहता हैं और इसी बात का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के सिनियर मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैमपियनशिप 2012 में। यहाँ इस शो मे जो नजारा...