Posts

Showing posts from October, 2011

हिन्दू मुसलमान और आरक्षण

हिन्दू मुसलमान और आरक्षण  आज देश की आजादी के इतने वर्षो बाद भी हम भारतवासी कुछ सबक नही ले सकें हैं और हमारे देश का मौजूदा हाल देखकर तो कभी कभी मन ये समझ ही नही पाता हैं की देश के विकास और तरक्की के लिए अंग्रेजों की गुलामी वाले दिन अच्छे थे या फिर आज के आजाद भारत का यह माहौल बेहतर हैं ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेजो ने भारत मे आते ही रेल मार्ग की स्थापना शरू  कर दी थी। रेडियो के दौर की शरूआत हो गई थी और इस प्रकार से और कई उदाहरण हैं परंतु आज जब हमारे देश में इतनी मूलभूत सुविधांए हैं पर हम फिर भी आगे प्रगति नही कर पाए हैं जैसे कि आज भी रेल मार्गो का अभाव हैं। बिजली में कटौती की जाती हैं। खेती किसानी नुकसान का व्यापार होने लगे हैं। अपराध दिनो दिन बढ़ते जा रहे हैं, कानून की धज्जियाँ स्वंस रक्षक ही उड़ा रहे हैं। आज देश के कुछ तुच्छ राजनेताओं के कारण जो मतभेद हिन्दु और मुलसमानों थे अब इसमें आरक्षण के कारण पैदा कर के देश में और अधिक तनाव पैदा करने के लिए अथवा देशवासीयो में आपस में फूट डालनें के लिए आरक्षित वर्ग को अपनी गंदी राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं। भारत की आजादी के वक्त ज...