हँगामा है क्यों बरपा ----- ?
लेखक - अजय धीर संपादक संवाद ब्यूरो (समाचार पत्र) हँगामा है क्यों बरपा ----- ? भोपाल या भोजपाल मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राजा भोज के राज्यरोहण सहस्त्राब्दी समारोह का भोपाल मे आयोजन कर भोपाल के नाम को भोजपाल करने की घोषणा क्या की के एक हँगामा खड़ा हो गया, सच तो यही है की दो गुटो मे बँट गये भोपाल के रहवासी और नाम परिवर्तन पर शुरू हो गई राजनिति वैसे देखा जाये तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का तर्क सही ही लगता है की भोपाल शहर का नाम पराक्रमी राजा और उच्च कोटी के विद्वान राजा भोज के नाम पर भोजपाल होना चाहिए। भोपाल के बड़े तलाब के किनारे परमार राजा भोज की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की भोपाल का नाम अब भोजपाल होगा जिसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा और बड़ा तलाब अब भोजताल और वी.आई.पी रोड का नाम अब भोज मार्ग होगा वैसे इतिहास इस बात का साक्षी हैं कि...