हाथी के दाँत खानें के और दिखाने के और
आजकल मध्यप्रदेश राज्य में जनता को कैसे मूर्ख बनाया जा रहा हैं इसका सीधा उदारहण मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के सबसे महत्वपूर्ण स्थल को देखकर लगाया जा सकता हैं आजकल म.प्र. के नेता बिना सोचे समझे फेसले करते दिखाई दे रहे हैं और इनके कुछ इन्ही फैसलो से किस प्रकार की हानी हो रही हैं यह साफ तौर पर देखा जा सकता हैं। मध्यप्रदेश में एक ओर तो मंत्री और नेताओ ने भोपाल के सबसे खुबसूरत स्थल लेक व्यू रोड से अतिकम्रण हटाने के नाम पर लगभग सत्तर वर्षो से बसे लोगो के घरो को नष्ट कर दिया ताकि रोड को चैड़ा किया जाये अथवा इस बड़े तलाब में प्रदूषण न हो परन्तु वही दूसरी ओर यहाँ पर हाथ ठेलो वालो को जगह मिल गई हैं जिनकी संख्या देखते देखते इतनी बड़ गई हैं कि शाम के समय यहाँ पैदल चलना भी मुशकिल होता जा रहा हैं इन चाय, समोसा, पानी पूरी, भेल पूरी, पान तंबाकू आदि के ठेलो से लोग सामान खरिदने के बाद कचरा सीधा बड़े तलाब में डाल रहे हैं इन सब बातो में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह हैं कि लेक व्यू उर्फ बड़े तलाब को पाॅलिथीन रहित क्षेत्र घोषित किया गया था प...