Posts

Showing posts from June, 2021

पंजाबी समाज की आन बान और शान थे फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी

Image
पंजाबी समाज की आन बान और शान थे फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी "फ्लाइंग सिख" श्री मिल्खा सिंह जी साहब   – गीत धीर बड़ा मन था मेरा की एक दिन साक्षात् श्री मिल्खा सिंह जी मुलकात होगी। भगवान ने मेरी मन की बात पूरी करते हुए उनसे मुलाकात करवाई भी पर, यह मुलाकात वेबिनर पर ही कुछ ही महीने पूर्व हो पाई। वेबिनार समाप्त होने के पश्चात् भी मेरे मन में उनसे साक्षात् मिलने की तमन्ना थी। वेबिनर में जितना मैं समझ पा रहा था वो अपने ड्राइंग रूम में बैठे कनेक्ट हुए थे हलके ब्राउन रंग का सोफे था जिसपे वो बैठे थे। वो एक कहावत है ना जो रब चाहेगा, होना थो वोही है। तो मैं भी आज यह मान रहा हूँ “जो रब को है मंज़ूर वो सबको है मंज़ूर”।  मैं जब बहुत छोटा था, शायद 2-3 वर्ष का, यह याद है मेरे दादाजी {डॉ गुरबक्स राय धीर जी} श्यामला हिल्स स्तिथ हमारे बंगले की बालकनी में बहार बैठकर समाचार पत्र पड़ा करते थे एक दिन उन्होंने समाचार पत्र पड़ते पड़ते उन्होंने मुझसे पूछा “फ्लाइंग सिख” को जानते हो  ? मैंने कहा क्या ऐसा भी कोई नाम होता है ? तो उन्होंने समाचार पत्र में प्रकाशित श्री मिल्खा सिंह साहब की फोटो मुझे दिखात...