भोपाल - रामलाल रौतेल
जीएसटी विधेयक पारित करने वाला मध्यप्रदेश तीसरा राज्य होगा - रामलाल रौतेल भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि आजादी के बाद जीएसटी कानून लाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किया है जिससे विदेशी कारोबारियों को भारत कारोबार के लिए गंतव्य स्थान बन गया है। इससे जहां ‘‘ एक देश एक टैक्स ’’ की भावना मूर्तरूप होगी वहीं जीडीपी में 2 से 4 प्रतिशत का उछाल आने की संभावना है। जीएसटी कानून का अंतिम चरण राज्यों की विधानसभाओं में विधेयक को पारित करना है। इसमें तेलंगाना और बिहार के बाद मध्यप्रदेश विधेयक पारित करने वाला तीसरा राज्य हो जायेगा। जून मासांत के पहले ही सभी राज्यों में जीएसटी विधेयक पारित हो जायेगा और 1 जुलाई से इसका क्रियान्वयन निश्चित माना जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 3 मई को आयोजित किया जायेगा। ...