बीएचईएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चोरों का धावा, आॅफिस से चुराया सामान, भेल, भोपाल भोपाल। बीएचईएल भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित जेपी नारायण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि आज मंगलवार सुबह जब बीएचईएल सोसायटी कर्मचारी आॅफिस खोलने के लिए पहुंचे, तो मुख्य दरवाजे पर लगे हुए ताले का टूटा हुआ पाया। कर्मचारी ने तत्काल इस बात की सूचना मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सीआईएसएफ कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ जवान ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस चोरी की सूचना दी। सूत्रों की मानें तो अज्ञात चोर, आॅफिस का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। फिलहाल चुराए गए सामान की कुल कीमत नहीं आंकी गई है। मौके पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों से को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह बीएचईएल भोपाल के जेपी नारायण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर बने मुख्य आॅफिस में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की है। जब बीएचईएल सोसायटी कर्मचारी आॅफिस का ताला खोलने के लिए आज मंगलवार सुबह पहुंचे, तो ताले का...