अजय धीर - मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ?
मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ? आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग ढाई साल बाद एक भर फिर से मंत्रिमण्डल का विस्तार किया है। इस विस्तार के साथ साथ आज दिन भर भोपाल में राजनीती का माहो ल काफी गर्माया नज़र आया। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार हिन्दु स्तान विचार को पता लगा की एक तरफ तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया, जब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर जो पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे चुके है से मिलने गए और उनसे इस्तीफा देने का निवेदन किया तो बाबूलाल गौर ने अपने तेवर दिखा दिए और नंदू भैया के विनर्म आग्रह करने पर भी यही कहा की मैं इस्तीफा नहीं दूंगा मुझे हटाना है तो मुझे पार्टी से बर्खास्त करदो यह बात यही खत्म नहीं हुई बाबूलाल गौर ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक और संघ से लेकर संगठनो तक सबसे संपर्क किया मगर उनकी दाल नहीं गल पाई और पार्टी के फैसले मानते हुए उन्हें इस्तीफा देना ही पड़ा। कुछ ऐसा ही नज़ारा था मध्यप्रदेश के पी.डब्लू.डी मंत्री स...