भारतीय जनता युवा मोर्चा
सकारात्मक बदलाव की प्रक्रिया में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत पोर्टल उत्प्रेरक की भूमिका निर्वाह करेगा - अमरदीप मौर्य मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदे श अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने दे श में ढांचागत विकास के लिए नौ मंत्रालयों द्वारा बनायी गयी महत्वाकांक्षी योजना को शक्तिशाली भारत के नवनिर्माण की पहल बताया है। इससे दे श में सकारात्मक बदलाव का युवा वर्ग को अहसास होगा। अमरदीप मौर्य ने कहा कि विद्युत, सड़क परिवहन, जहाजरानी, नगर विमानन, कोयला, पेट्रोलियम, रेलवे, दूरसंचार और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार और जन आकांक्षाओं को समाहित करके प्रधानमंत्री ने जनता को भागीदार बनाया है। इससे युवा वर्ग भी नवनिर्माण के अभियान में भागीदार बनकर उत्साहित हो रहा है। भारतीय नागरिकों की भागीदारी सुनिष्चित हुई है। प्रधानमंत्री ने पोर्टल www.mygov.nic.in जिसका मकसद शासन व्यवस्था में जन-जन का सहयोग आमंत्रित कर क्रियान्वयन से उन्हें हिस्सेदार बनने का गौरव प्रदान करना है। कौषल विकास की परियोजना से युवा वर्ग उत्पादकता के क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है। दे...