मध्यप्रदेश यातायात पुलिस नें चैकिंग अभियान चलाया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश की यातायात पुलिस और मध्यप्रदेश के नाप तौल विभाग द्वारा दिनांक 26.06.12 को संयुक्त रूप से शहर में संचालित आटों सवारी वाहनों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों जैसें हबीबगंज रेल्वे स्टेशन के सामने, साँची दूध डेयरी की तरफ स्टेशन के सामने, प्रभात चैराहा, टी. टी. नगर क्रोस तिराहा पर विषेश चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके दौरान जिन आटों चालकों के वाहनों में बिना मीटर/मीटर की शील टूटी होने एवं आटों चालकों द्वारा बिना निर्धारत वर्दी पहने पाये जाने वाले आटों चालकों पर नियमानुसार कुल-58 आटों वाहनों पर कार्यवाही की गई जिसमें मीटरसील टूटी पाये जाने पर 18 आटों वाहनों पर, निर्धारत ऑटो चालक की वर्दी ना पहनने पर 28 आटों वाहनों पर, बिना लायसेंस के 09 ऑटो वालो पर तथा बिना परमिट के 03 ऑटो वाहनों पर कार्यवाही की गई । यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ऐसा हिन्दुस्तान विचार को बताया गया । Geet
Posts
Showing posts from June, 2012
- Get link
- X
- Other Apps
मध्यप्रदेश पुलिस की एक नई पहल मध्यप्रदेश के गृह मंत्री उमाशकर गुप्ता द्वारा यातायात संचालनालय बनाये जाने की घोष्णा की गई है, इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश नंदन दुबे के निर्देशानुसार भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में आज दिनांक-21.06.12 को पुलिस कंट्रोल रूम, भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यू.के.लाल की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिण, भोपाल अभय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात मौनिका शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एम.के.छारी एवं आनंद रावत, उप पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) विजय डेविड पी.टी.आर.आई.भोपाल, थाना प्रभारी यातायात संजय सिंह पंवार, निरीक्षक- राजाराम साहू व नगर निगम भोपाल से सुबोध जैंन (चीफ इंजीनियर), स्काउट गाईड, एन.जी.संस्थाओं व सिविल डिफेन्स के प्रतिनिधि एवं ट्राॅफिक वार्डन कर्मी शामिल हुये। उपरोक्त मीटिंग में भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था की स्थिति, कमी बल पर चर्चा, यातायात की समस्याएं, सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने एवं काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, ट्राॅफिक वार्डन व अन्य विभागों के साथ सामंजस्...
- Get link
- X
- Other Apps
News From Mahindra India Mahindra Lifespaces at the forefront of Sustainable Living: “Residential Project Aqualily at Mahindra World City focuses on responsible urbanisation” Chennai, June 2012: Mahindra Lifespace Developers Ltd., the real estate and infrastructure development arm of the US $15.4 billion Mahindra Group has been at the forefront of urban development by creating sustainable communities across the country. The company delivers quality living spaces to its customers for healthy living through consistent focus on thoughtful master planning & believes in striking a harmonious balance between inevitable and responsible urbanization. Its sustainable urbanization philosophy takes into account the social and economic aspects of development too. ‘ Aqualily’ is one such residential project in this category that takes into account this sustainable urbanization philosophy. Speaking on the occasion of ‘The World Environment Day’, Ms. Anita Arjundas Mana...