
मध्यप्रदेश यातायात पुलिस नें चैकिंग अभियान चलाया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश की यातायात पुलिस और मध्यप्रदेश के नाप तौल विभाग द्वारा दिनांक 26.06.12 को संयुक्त रूप से शहर में संचालित आटों सवारी वाहनों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों जैसें हबीबगंज रेल्वे स्टेशन के सामने, साँची दूध डेयरी की तरफ स्टेशन के सामने, प्रभात चैराहा, टी. टी. नगर क्रोस तिराहा पर विषेश चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके दौरान जिन आटों चालकों के वाहनों में बिना मीटर/मीटर की शील टूटी होने एवं आटों चालकों द्वारा बिना निर्धारत वर्दी पहने पाये जाने वाले आटों चालकों पर नियमानुसार कुल-58 आटों वाहनों पर कार्यवाही की गई जिसमें मीटरसील टूटी पाये जाने पर 18 आटों वाहनों पर, निर्धारत ऑटो चालक की वर्दी ना पहनने पर 28 आटों वाहनों पर, बिना लायसेंस के 09 ऑटो वालो पर तथा बिना परमिट के 03 ऑटो वाहनों पर कार्यवाही की गई । यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ऐसा हिन्दुस्तान विचार को बताया गया । Geet