भोपाल: आईएसबीटी के दुकानदारों को चैबीस घण्टे में विद्युत कनेक्शन दिये जायें - म.प्र. के नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भोपाल के गोविन्दपुरा क्षेत्र के पास कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राज्जीय बस टर्मिनेस के दुकानदारों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर चैबीस घण्टे में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जाये। उक्त निर्देश मंत्री बाबूलाल गौर ने आईएसबीटी के दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में भेंट करने आए प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों व अधिकारियों से चर्चा करते हुए दिये। इस दौरान बीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार पुरूषोत्तम, निगम के अपर आयुक्त अरविंद दुबे व मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री मोहन सिंह यादव आदि भी मौजूद रहे। म.प्र. के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर से कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राज्जीय बस टर्मिनेस के दुकानदारों ने विद्युत कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं एवं मांगों के संबंध में भेंट की। दुकानदारों के प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत करा...
Posts
Showing posts from May, 2012
- Get link
- X
- Other Apps
बुलन्द हौसले से सफलता के आसमान पर: डॉ. सैइद मुमताज़ अली दोस्तो हमें काफी लोगो के ई-मेल और फोन आये और अधिकतर लोग मिस्टर एम.पी 2012 शो को देखने के बाद मुमताज़ भाई के बारे में, उनके संघर्ष के बारे में, उनकी सफलताओं के बारे काफी कुछ जानना चाहते हैं और खासतोर पर उन लोगो के लिए जो बाॅडी बिल्डींग की दुनिया में कुछ कर दिखाना चाहते हैं उनके लिए डॉ. सैइद मुमताज़ अली ( राॅयल जिम संचालक) का इंटरव्यू। तो पढ़ये और जानिये एक आम आदमी से बॉडी बिल्डींग की दुनिया के फेमस कोच और बॉडी बिल्डर तक का सफर। प्र1. क्या आप अपने जीवन परिचय से अवगत करवाएगे ? उ1. मेरा बचपन भोपाल मे ही बीता हैं, मेरी स्कूली शिक्षा भी भोपाल में की और फिर सेफीया कॉलेज मैने एंडमीशन लिया और कॉलेज के फस्ट ईयर से ही मैने बॉडी बिल्डींग शरू कर दी थी। असल मे मैं यह सोचता था कि थोड़ी सी बॉडी बना लू ताकी ग्रैजूऐशन के बाद पुलिस मे मेरा सलेक्षन हो जाये और मैं सोचता था अगर मेरी फिजिक अच्छी होगी तो मेरा सलेक्षन हो जायेगा और लगभग एक साल मे ही मेरी बॉडी काफी अच्छी हो गई पर उस समय कभी भी दिमाग मे यह नही रहा कि कभी बॉडी बिल्डींग...