खत्म करो ये भ्रष्टाचार, लागू करो सखत लोकपाल
खत्म करो ये भ्रष्टाचार लागू करो सखत लोकपाल ऐसा तो षायद 73 वर्षीय समाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने भी कभी नही सोचा होगा की उन्हें ऐसा देषव्यापी जन समर्थन मिलेगा जो भारत के इतिहास मे अभी तक षायद ही किसी नेता को मिला हो नौ दिनो के आमरण अनषन पर बैठे गाँधीवादी नेता अण्णा हजारे ने 9 अप्रैल को जैसे ही जंतर-मंतर पर अपना अपषन तोड़ा तब उन्हे मिले देषव्यापी समर्थन से यह तो स्पष्ट हो गया की भ्रष्टाचार के खिलाफ देष की जनता मे कितना आक्रोष है पूरे भारत के 450 षहरो मे भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्षनी ने भारत की सरकार को इस समाजिक कार्यकर्ता के सामने घुटने टेकने को विवष होना पड़ा और देष की जनता के सामने यह साफ हो गया की महज यह एक चुनावी राजनिति नही हैं। अण्णा हजारे का कहना है कि अगर 15 अगस्त तक लोकपाल विधेयक नही बना तो तिरंगा फिर उनके कंधो पर होगा।अण्णा हजारे चाहते है की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई की अगुआई ऐसे लोग करे जो किसी राजनैतिक पार्टी से न हो जिनके चरित्र साफ हो अण्णा हजारे के अनषन तोड़ने के बाद वकील और समाजिक कार्यकर्ता प्रषांत भूषण ने कहा की लोकपाल विधेयक मे सरकारी अधिकारियो सहित सभ...