किसानो को फसलो का लागत मूल्य मिलना चाहिए - शिवकुमार शर्मा
शिवकुमार शर्मा अध्यक्ष भारतीय किसान संघ शिवकुमार शर्मा से हिन्दुस्तान विचार के संपादक गीत धीर का साक्षात्कार विगत दिनो भोपाल में पालिटेक्निक काॅलेज चैराहे पर भारतीय किसान संघ के धरने प्रदर्षन ने न केवल मध्यप्रदेश की सराकार को हिला कर रख दिया ब्लकि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को भी अस्त व्यस्त कर मध्यप्रदेश पुलिस के खुफिया तंत्र को भी नकारा साबित कर दिया। क्यों उग्र हैं मध्यप्रदेश के किसान क्या मुख्य माँगे हैं प्रदेश सरकार से उनकी कैसे रुकेगा प्रदेश में किसानो का षोषण ? इससे इतने परेषान हो गये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कि उन्होंने भी 13 फरवरी को किसानो के हित में धरना और उपवास की घोषणा तक कर डाली इसी संबध में प्रस्तुत हैं भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा से हिन्दुस्तान विचार के संपादक गीत धीर का साक्षात्कार। प्रशन- आपके जीवन परिचय के संबध में कुछ बताईये ? उत्तर- मेरा जन्म मध्यप्रदेश के होशगाबाद जिले के ग्राम मे किसान परिवार में हुआ कृषि ही हमारे परिवार का पैतृक व्यवसाय हैं किसानो का षोषण और किसा...